विधवा शादी के रिश्ते फोन नंबर

विधवा शादी के रिश्ते फोन नंबर

विधवा शादी के रिश्ते फोन नंबर

क्या आप किसी तलाक़शुदा या विधवा के लिए वर या वधू की तलाश कर रहे हैं ? यदि हां तो इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें, क्योंकि हम यहां विधवा शादी के रिश्ते फोन नंबर की पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

यानी कि इस लेख में हम विधवा या तलाक़शुदा जीवन साथी के लिए मोबाइल नंबर प्रदान कर रहे हैं।  ताकि आप बहुत ही आसानी और सरल तरीके से विधवा या तलाक़शुदा महिला शादी के लिए खोज सकते हैं।

नीचे हम विधवा शादी के रिश्ते फोन नंबर और वेबसाइट का लिंक तथा विधवा, तलाक़शुदा महिलाओं का फोन नंबर व वेबसाइट आप लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं। जिसके जरिए आप आसानी से उनके साथ Contact कर सकते हैं।

 विधवा शादी के रिश्ते फोन नंबर

पुराने जमाने में ऐसा कहा जाता था, कि शादियों के जोड़े आसमानों पर बनते हैं। और शायद वह सच भी हो, लेकिन आज जमाना इतना बदल गया है, कि शादियों के जोड़े आसमान का तो पता नहीं लेकिन इंटरनेट पर ज़रूर बनने  लगे हैं।

वैसे हिंदू शास्त्रों के अनुसार शादी को एक पवित्र रिश्ता माना जाता है। जिनमें कहते हैं, पति पत्नी का संबंध 7 जन्मों तक बना रहता है।

हालांकि कहते हैं, किसी की शादी करवाना एक नेक कार्य होता है।  तो यदि आप भी विधवा या तलाक़शुदा के लिए रिश्ता खोज रहे हैं या उनसे शादी करना चाहते हैं।

तो आपको ज्यादा चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि इंटरनेट पर कई ऐसे वेबसाइट मौजूद है, जहां से आपको विधवा या तलाक़शुदा का Contact Number, उम्र, धर्म तथा समाज इत्यादि के बारे में पूरी जानकारी ऑनलाइन मिल जाएगी।

विधवा शादी के लिए वेबसाइट

जैसा कि हमने कहा आज जमाना बदल चुका है और शादियों के जोड़े इंटरनेट पर बनने लगे हैं। ऐसे में यदि आपको विधवा जीवन साथी या तलाक़शुदा जीवन साथी की खोज कर रहे हैं। या आप इस बात से चिंतित हैं,  कि आप  तलाक़शुदा जीवन साथी या विधवा जीवन साथी के रिश्ते के लिए फोन नंबर ऑनलाइन कैसे निकाले।

तो अब आप अधिक परेशान ना हो,  क्योंकि हम यहां आपके सभी सवालों के जवाब देने वाले हैं। ताकि आप जिसकी तलाश कर रहे हैं, वे आपको बहुत ही सरल तरीके से मिल सके।

Registered कैसे करें

विधवा शादी के रिश्ते फोन नंबर की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले अपने सिस्टम में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना है और वहां सर्च बार में Second Shadi Profile ( सेकंड शादी प्रोफाइल ) टाइप करके सर्च करना है। इतना करते ही आपके सामने कई सारे रिजल्ट्स प्राप्त हो जाएंगे।

लेकिन आपको बता दें,  कि  यहां स्क्रीन पर दिख रहे सभी रिजल्ट में अधिकतर रिजल्ट यानी  अधिकतर वेबसाइट फ्रॉड मिलेंगे। इसलिए ध्यान रहे जब भी आप विधवा जीवन साथी के लिए वेबसाइट सर्च कर रहे हो, तो आप हमेशा जीवन साथी के वेबसाइट पर ही जाएँ।

जीवन-साथी के वेबसाइट पर जाकर आपको सबसे पहले रजिस्टर करके अपना अकाउंट इस वेबसाइट पर Create करना होगा।

जीवनसाथी पर अपना अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अपना एड्रेस इंटर करके साइन अप बटन पर क्लिक करना है।

ध्यान रहे फोन नंबर इंटर करते ही आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर OTP प्राप्त होगा जिसे आपको वहां 6 Digit का OTP पिन Enter करना है।  तब जाकर जीवनसाथी वेबसाइट आपके नंबर को वेरीफाई कर पाएगा।

नंबर वेरीफाई होने के बाद आप अब इस वेबसाइट पर पूछे जाने वाले प्रश्नों के बिल्कुल सही सही उत्तर दें, जैसे कि जीवन साथी के इस वेबसाइट पर आपसे सबसे पहले ऑप्शन Provide की जाएगी।

जहां आपको चयन करना होगा कि आपको किस तरह का रिश्ता चाहिए यानी कि आप कैसे जीवन साथी की तलाश कर रहे हैं।

अब यहां आपको विधवा शादी के ऑप्शन पर Select करना है।  इसके बाद स्क्रीन पर कई सारे लिस्ट आपके सामने ओपन होंगे। आपको उनमें  से जो प्रोफाइल पसंद आएगा आप उस प्रोफाइल को Select कर सकते हैं।

Select करने के बाद आप उसे मैसेज कर सकते हैं और फिर उनसे बातें कर सकते हैं।  ऐसे में यदि आप दोनों को प्रोफाइल एक दूसरे का पसंद आता है, तो आप अपना Contact Number , ईमेल आईडी और Photos इत्यादि शेयर करके बात आगे बढ़ा सकते हैं।

निष्कर्ष

आशा करते हैं, हमारे द्वारा प्रदान की गई यह जानकारी विधवा शादी के रिश्ते फोन नंबर आपको पसंद आया होगा अब आप किसी भी विश्वसनीय शादी वेबसाइट पर जाकर विधवा शादी के रिश्ते फोन नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

उनसे बातें कर सकते हैं तथा उन्हें अपने जीवन साथी के रूप में स्वीकार कर सकते हैं, इसी के साथ यदि आपको ऊपर बताए गए इस जानकारी से संबंधित कोई प्रश्न पूछने हैं, तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट के माध्यम से हम से Contact कर सकते हैं और यदि आपको कोई राय देनी है तभी आप हमें कमेंट के जरिए अपनी राय दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *