Google Ka Matlab Kya Hota Hai Google का मतलब क्या होता है ?
1 min readआज के इस आर्टिकल की मदद से हम Google Ke Matlab के बारे में जानने वाले है।
आपको तो मालूम होगा, कि अब इंटरनेट का जमाना हो गया है और इंटरनेट में ज्यादातर लोग गूगल का ही इस्तेमाल करते हैं और गूगल लगभग हर एक मोबाइल डिवाइस में मौजूद होता है।
मगर क्या आपको मालूम है, कि Google का मतलब क्या होता है ? अगर आपका जवाब ना है, तो आप हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहिए।
Google Ka Matlab Kya Hota Hai गूगल का मतलब क्या होता है ?
ऐतिहासिक रूप से Google का मतलब ” 1 के बाद 100 ज़ीरो ” होता है और अगर हम इसे साधारण रूप से समझे तो Google का मतलब ” ज्ञान ” होता है।
इसके अलावा लोग ” Google ” के कई सारे का मतलब निकालते है।
जैसे कि :-
- Google का मतलब पूरी दुनिया की जानकारी।
- Google का मतलब Technology.
- Google का मतलब Entertainment.
- Google का मतलब ज्ञान का सम्पूर्ण भंडार।
- Google मतलब दुनिया का नंबर वन Search engine website और Application.
- Google का मतलब किसी भी और कोई भी चीज के बारे में जानकारी सरल रूप से प्राप्त करना।
- Google का मतलब Google में कुछ भी सर्च करो और उसका फटाफट उत्तर पाओ।
- Google का मतलब कुछ भी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी पाना।
तो कुछ इस प्रकार से लोग Google का मतलब निकालते है।
Google क्या है ? What is Google in Hindi
Google America की एक technical company होने के साथ साथ बहुराष्ट्रीय और सार्वजनिक company भी हैं। Google company ने खास तौर पर क्लाउड कम्प्यूटिंग ( Cloud computing ) और इंटरनेट सर्च ( internet Search ) के साथ ही विज्ञापन ( Advertising) Business को अपना कर के Google को Multinational company बनाया है।
आप जिस Search Engine का उपयोग करके अभी इस आर्टिकल को पढ़ रहे होंगे, वह भी शायद गूगल ही होगा क्योंकि Google दुनिया का नंबर वन ” Search Engine ” के रूप में जाना जाता है।
हमने आपको ऊपर में बताया, कि Google एक multinational company है, मगर समय के साथ गूगल में काफी सारे अपडेट हुए और इसमें नए नए फीचर्स आए। अब तो फिलहाल के समय में गूगल के 25 से भी अधिक एप्लीकेशन इंटरनेट पर मौजूद है, जिसका उपयोग लोग बड़े चाव से करते हैं।
गूगल इन सभी एप्लीकेशन को काफी आसानी से संभालता है और यह सभी एप्लीकेशन उपयोगकर्ता को मद्देनज़र रख कर बनाए गए है, इन सभी एप्लीकेशन से पब्लिक को काफी फायदा होता है।
आप जान करके हैरान हो जाएंगे, कि गूगल लोगों को पैसे कमाने के Option भी देता है और अभी बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो गूगल पर निर्भर है और गूगल से ही वह हजारों डॉलर निकालते हैं और वह अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं।
अगर हम गूगल के Valuation और 1 दिन के कमाई के बारे में बात करें, तो यह जान करके आपके होश उड़ जाएंगे, क्योंकि गूगल का 1 दिन का कमाई लगभग 1 million dollar है । जो कि भारतीय रुपये में बदलने पर ₹ 7,69,55,000 रुपये के आस पास होते है। और Google Company की Valuation 2021 के हिसाब से $1978 Billion है, जिसे भारतीय रुपये मे बदलने पर ₹ 14,69,55,00,00,00,000 रुपये होते है ।
यह Google company की valuation की जो आंकड़े आप देख रहे हैं, वह सिर्फ 2021 के हैं, अभी 2022 के आंकड़े आने बाकी है, मुझे तो लगता है, कि आप उस आंकड़े की जीरो गिन गिन कर थक गए होंगे।
Google का आविष्कार किसने किया ? Google को किसने बनाया ?
ऊपर हमने जाना, कि Google Ka Matlab Kya Hota Hai और गूगल क्या है ? अब हम जानेंगे, कि आखिर गूगल का आविष्कार किसने किया था ?
Google company का आविष्कार Sergey Brin और Larry Page ने मिल कर किया था ।
Larry Page और Sergey Brin ने Google company की शुरूआत एक project के तौर पर किया था। जिस वक्त Larry Page और Sergey Brin ने Google को बनाया था, तब ये California की Sandford university में पढ़ते थे।
हम आपके जानकारी के लिए बता दे, कि Larry Page और Sergey Brin ने जब Google को बनाया था, तब इन्होंने गूगल का नाम googol रखा था।
मगर एक बार के Spelling mistake के कारण इस Company का नाम Google पडा, और आप आज Google को देख सकते हैं, कि यह एक नाम नहीं बल्कि ब्रांड है – ब्रांड।
Google का आविष्कार कब हुआ था ?
Google का आविष्कार 4 सितंबर 1998 को हुआ था। Google का आविष्कार उस समय पर हुआ था, जब Web Page को ढूंढने के लिए Web Directories का इस्तेमाल किया जाता था।
Google का full form क्या होता है ? Full form of Google in Hindi
Google का Full Form ग्लोबल ऑर्गनाइजेशन ऑफ ओरिएंटेड ग्रुप लैंग्वेज ऑफ earth है।
जैसे कि :-
- G: Global
- O: Organization of
- O: Oriented
- G: Group
- L: Language of
- E: Earth
गूगल के इस फुल फॉर्म का अर्थ ” पृथ्वी के उन्मुख समूह भाषाओं का वैश्विक संगठन ” होता है।
Conclusion, निष्कर्ष
दोस्तों, उम्मीद करता हूं, कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से Google Ka Matlab Kya Hota Hai के बारे में जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे।
हमने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग करके आपको Google Ka Matlab Kya Hota Hai के बारे में बताने की कोशिश की है।