Vodafone Ka Number Kaise Nikale
1 min readअगर आप भी Vodafone का नम्बर कैसे निकालें ? ये सोचकर परेशान हो रहे हैं, तो यह आर्टिकल आप के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
कुछ आसान स्टेप को फॉलो कर आसानी से अपना Vodafone Sim का नम्बर पता कर सकते हैं। पूरा प्रोसेस जानने के लिए आप इस आर्टिकल के साथ अंतिम तक बने रहिये।
Vodafone Ka Number Kaise Nikale वोडाफोन का नम्बर कैसे निकाले ?
अगर आप वोडाफोन यूजर है और आप ये सोच रहें है, कि वोडाफोन का नम्बर कैसे निकालें ? तो इसके लिए आपको USSD Code Dial करके या Customer Care के पास फोन करके तथा ऑनलाइन भी हम अपने या अपने किसी दोस्त की Vodafone Sim का नम्बर आसानी से निकाल सकते हैं ।
आजकल के स्मार्टफोन में setting वाले option में भी SIM का नम्बर दिया रहता है। आपको Setting वाले ऑप्शन में जाकर Mobile network वाले option में जाना है और अपने SIM का नम्बर देख सकते हैं ।
1. दूसरे नम्बर पर कॉल कर के –
जिस भी Vodafone Sim का नंबर आपको जानना है, उस नम्बर से आप अपने दोस्त को कॉल करके अपने फ़्रेंड से अपना नम्बर ले सकते हैं ।
2. USSD Code से वोडाफोन का नम्बर निकालें :
(1) नीचे दिया गया कोड को डायल करना है।
(2) डायल करने के बाद आपके स्क्रीन में आपका नंबर शो होने लगेगा।
(4) ध्यान देने योग्य बात है की, अलग अलग राज्यों के लिए अलग अलग कोड हैं।
USSD CODE कुछ इस प्रकार है –
Vodafone Ka Number Kaise Nikale
(1). *555#
(2). *111*2#
(3). *777*0#
(4). *555*0#
(5). *131*0#
3. ऑनलाइन VI App के माध्यम से :-
अगर आप जानना चाहते हैं, कि ऑनलाइन तरीके से Vodafone Ka Number Kaise Nikale ? तो आपको बस कुछ Steps को फॉलो करना है और परिणाम आपके सामने होगा ।
(1) सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन से VI App को Install करना है ।
(2) VI App को ओपन करना है। यह App आपके वोडाफोन नम्बर को Automatically detect कर लेगा ।
आपके पास खुद से भी अपना नम्बर डालने का विकल्प मौजूद रहता है ।
(3) अब Send OTP पर क्लिक करना है, जिसके बाद यह App खुद से आपके नम्बर पर आए हुए OTP मैसेज को Detect कर लेगा और आपका नम्बर VI के App में लॉग इन हो जाएगा।
(4). इसके बाद VI App की Home screen में जाना है । जहाँ पर आपका वोडाफोन नम्बर दिखाई देगा । साथ ही साथ आपका Balance , Recharge से संबंधित जानकारी और भी बहुत सारे इन्फॉर्मेशन इस app के माध्यम से आपको मिल जाएगी ।
लेकिन यह सुविधा केवल और केवल स्मार्टफोन यूज़र के लिए होगा । सामान्य फोन से इस सेवा का लाभ नहीं उठाया जा सकता।
जो कि Idea Sim के लिए भी सामान रूप से लागू होगा। क्योंकि 2018 में idea और Vodafone का विलय हो गया था और नया नाम दिया गया जिसे VI कहा जाता है ।
4. Customer Care के पास काल करके :
(1) नीचे दी हुई नंबर पर आपको कॉल करना है।
(2) कस्टमर केयर से अपना नम्बर बताने के लिए अनुरोध करना है ।
(3) अलग अलग स्टेट के लिए अलग अलग नम्बर हैं ।
(4) कस्टमर केयर से बात करने के लिए कॉन्टेक्ट नम्बर –
- 198
- 199
- 09702012345
VI के App में भी contact us पर जाकर कस्टमर केयर से बात किया जा सकता है ।
निष्कर्ष :-
हमने इस लेख के माध्यम से यह सीखा की Vodafone Ka Number Kaise Nikale ?
हमने संम्भवतः सभी प्रकार के विकल्पों को इस लेख में शामिल किया है, जिससे आप अपने SIM का नम्बर आसानी से प्राप्त कर सकें । फिर भी समस्या का हल अगर न निकला हो, तो हमें कमेंट करके बताए।