वचन किसे कहते है, वचन के भेद और उदाहरण Vachan Kise Kahate Hain
आज के इस लेख की मदद से हम वचन किसे कहते हैं, के बारे में जानने वाले हैं।
जब भी आप हिंदी व्याकरण का किताब पढ़ते होंगे, तो उसमें आपको वचन शब्द अवश्य सुनने को मिलता होगा।
मगर क्या आपको मालूम है कि वचन किसे कहते हैं, वचन के कितने भेद होते हैं और वचन के उदाहरण क्या क्या होते हैं ? अगर आप का जवाब ” ना” है, तो आप हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे, तो चलिए शुरू करते हैं।
वचन किसे कहते है ? Vachan Kise Kahate Hain
वचन हिंदी व्याकरण का एक मूल भाग्य है। ऐसा माना जाता है, कि इसके मदद से किसी भी चीज़ की संख्याओं के मात्राओं को दर्शाया जाता है। जाने अनजाने में हम सभी इसका उपयोग अपने रोजाना जीवन में हरदम करते हैं, मगर हमें यह मालूम नहीं होता है।
जब किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान यानी की संज्ञा के संख्या का एक या एक से अधिक होने का प्रमाण मिलता है, तो इन्ही सभी परिस्थितियों में वचन का जन्म होता है।
वचन अपने कुछ क्रियाकलापों के मदद से इन सभी विविधताओं को बांट देता है और यह स्पष्ट रूप से दिखा देता है । कौन सा वचन किस रूप में है और किस वचन से क्या-क्या होता है और किस के अंदर पहचान और बदलाव आता है।
उदाहरण के तौर पर :- आपने अक्सर देखा होगा, कि जब कोई व्यक्ति एक सब्जी लेने की बात करता है। तब वहां पर सब्जी शब्द उपयोग करता है, मगर जब उसे कहीं ज्यादा सब्ज़ियाँ लेनी होती है, तब वह सब्ज़ियाँ शब्द का उपयोग करता है, तो इन दोनों शब्दों से आपको फर्क अवश्य दिख रहा होगा।
सब्जी और सब्ज़ियाँ में अंतर क्या है – सब्जी का मतलब होता है, एक सब्जी और वहीं दूसरी तरफ सब्जियों का मतलब होता है, कि एक से कहीं अधिक सब्जी तो कुछ इस प्रकार से वचन के भी क्रियाकलाप होते हैं।
वचन के प्रकार Vachan Ke Bhed
हमने ऊपर जाना, कि Vachan Kise Kahate Hain, अब हम जानेंगे, कि आखिर वचन कितने प्रकार के होते हैं ? तो चलिए शुरू करते हैं।
वचन के मुख्यतः दो भाग होते हैं, मगर इसे संस्कृत भाषा के अनुसार तीन भागों में बांटा जाता है, और उन तीनों भागों का नाम और उसके बारे में जानकारी हमने नीचे में बता रखा है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे।
- 1) एक वचन
- 2) बहु वचन
संस्कृत भाषा के अनुसार वचन के भेद और उनका नाम
- 1) एक वचन
- 2) द्विवचन
- 2) बहु वचन
अंग्रेजी भाषा के अनुसार वचन के भेद और उनका नाम
- Singular, सिंगुलर
- Plural , प्लुरल
1. एक वचन किसे कहते हैं ? Ek Vachan Kise Kahate Hain
जिस किसी भी व्यक्ति वस्तु प्राणी अथवा संज्ञा के किसी भी चीज का एक होने का बोध हो उसे एक-वचन कहते हैं।
जैसे कि :-
लड़का, लड़की, कपड़ा, माता-पिता, गाय, बच्चा, माला, पुस्तक, स्त्री, टोपी, बेटी, अध्यापक, अकेला, बेटा, घोड़ा, सिपाही, नदी, कमरा, घर-घर, पर्वत, में, वह, यह, रुपया, चिड़िया, संतरा, चूहा, बकरी, माली, गाड़ी, तोता, गमला, स्त्री, बंदर, और इत्यादि।
2. बहु वचन किसे कहते हैं ? Bahu Vachan Kise Kahate Hain
जिस किसी भी व्यक्ति वस्तु प्राणी अथवा संज्ञा के किसी भी चीज का एक से अधिक होने का बोध हो उसे बहु-वचन कहते हैं।
जैसे कि :-
लड़के, कपड़े, कॉपियां, पर्वतों, लड़कियाँ, गाय, मालाएँ, माताएं, गुरुजनों, रोटियाँ, कलम, में, पेंसिले, नदियों, केले , रुपया, गमले, हुए, तोते, घोड़े, घरिया, हम, वह, यह, पुस्तकें, टोपियां, बकरियां, गाड़ियाँ, और इत्यादि।
अंतिम शब्द :
उम्मीद करता हूं, कि आप को मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से वचन किसे कहते है ( Vachan Kise Kahate Hain ) के बारे में जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे।
हमने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग करके आपको वचन किसे कहते है, के बारे में बताया है।