User ID Kya Hai User ID का क्या मतलब होता है ?
2 min readआज के इस लेख में हम User ID क्या होता है User ID का क्या मतलब होता है, के बारे में जानने वाले है।
आप जब भी किसी Website या application या फिर कोई online platform पर Enter होते हैं, तो आप से username या user ID और password डालने को कहता है, कि आप अपने User ID और User password बना ले।
यह सब देखने के बाद आप के मन मे यह ख्याल ज़रूर आता होगा कि आखिर User ID क्या है, और इसका मतलब क्या होता है।
तो हम इस लेख मे इसी पर विचार विमर्श करने जा रहे है।
User ID Kya Hai User ID Meaning In Hindi
User id किसी भी website या mobile app या social media platform का एक unique यानी कि अनोखी पहचान होती है। जो आप को किसी भी blog या website को Access करने के लिए आपको प्रदान किया जाता है।
किसी भी Website पर एक user id से दो लोगों के Account कभी भी नहीं बनाया जा सकता है।
क्योंकि यह पूरे Website या App मे Unique यानी कि अनोखा होता है । जिसे हम खुद अपने पसंद से बना सकते है पर तब जब उस नाम का User id या Username पहले से किसी और ने न बना रखा होगा।
हम आपको उदाहरण दे कर के समझा दे, कि जब भी आप किसी blog या website पर हम अपना user id बनाते है वहाँ आप को वहाँ पर Username Availability यानी कि मौजूदा Username ज़रूर दिखाया जाता है।
जहां हमे आसानी से पता चलता की इस नाम से पहले किसी और ने अपना Username नहीं बनाया है।
क्या आप को मालूम है, कि एक user id कुछ भी चीज़ का हो सकता है। जैसे की कोई email , account number, username, phone number किस नाम के आगे कोई अंक या कोई character हो सकता है।
क्या आप को मालूम है, कि user id का रूप क्या होगा अगर आपका जवाब नही है, तो आपको बता दे कि यह पूरी तरह उस Website या किसी भी App पर निर्भर करता है।
जैसे यदि आप Instagram पर अपना Account यानी कि खाता बनाते है, तो उस में आपको अपने email ID से username चुनने की Option नहीं आता है, बल्कि आप को किसी युनीक यानी कि कोई अनोखा character या अंक को मिला कर आपको अपना user name बनाना होता है, जो पूरे Instagram पर अनोखा हो।
User name या User id unique इस लिए भी होता है, ताकि आपको उस website या App पर आप के User name के द्वारा Search करने पर Exact Profile आपको उस Website पर खोजने वाले के सामने आ पाए। जो किसी भी website पर आपके Profile को पहचानने मे लोगों की मदद करता है।
तो दोस्तों कुछ इस प्रकार से user ID होता है।
User ID और User name मे क्या फर्क होता है Difference between Username and User ID
अक्सर आपने देखा होगा कि किसी वेबसाइट या App पर User name Or User ID डालने को कहा जाता है, तो आप के दिमाग में भी यह सवाल ज़रूर आया होगा, कि आखिर User name और User ID में क्या फर्क है ? तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें, Username और User ID में कोई अंतर नही होता है।
इनका बस उच्चारण अलग अलग किया जाता है और यह शब्द अलग अलग है, बाकी इनका काम एक ही होता है।
वही इस के अलावा यदि आप किसी और Website जैसे Banking और किसी University के website पर जाते है, तो आप के user ID और password डालने को कहा जाता है और वही पर आप किसी अन्य वेबसाइट पर जाते है, तो आपको user name डालने को बोलता है।
हमने आपको ऊपर में भी बताया है, कि एक तरह से दोनों का काम एक सामान ही है, जैसे किसी भी website को Login करना और Website को access करना पर एक तरह से पूछा जाता है। क्योंकि User name किसी भी website पर हमारी पहचान बताती है, जो की alphabet ,अंक या किसी भी शब्द से मिल कर बनता है।
जो किसी भी Website पर हमारा Unique यानी कि अनोखा पहचान बनाता है और वही पर यह जरूरी नहीं की user ID मे कोई शब्द मौजूद हो यह केवल नंबर मे भी हो सकता है, जैसे ( 22558 ) इत्यादि।
तो कुछ इस प्रकार से User ID और User name होते है।
यूजर आईडी कैसे बनाये ? User ID Kaise Banaye In Hindi
User ID Kya Hai Or User Id कैसे बनाया जाता है ? तो हम आप के जानकारी के लिए बता दे, कि किसी भी तरह के website या App पर अपना User Id बनाने के लिए :-
1:- आपको सब से पहले उस website या app पर जाना है और वहाँ आप को Login का Option देखने को मिलता है। जहां आपको अपना User id और Password को डालने को कहा जाता है।
यदि आपने पहले से रजिस्टर कर रखा है, तो अपने Account बनाते समय जो भी User id चुना था, उसे डाले वही नया User id बनाने के लिए आप को Login के नीचे या उस के आस पास Create New account या Register का विकल्प देखने को मिलता है।
2:- इस दोनों मे से जो भी हो उस पर Click करे, उसे बाद आप के सामने एक registration form खुल कर आएगा जिसमे आपसे मांगी गई जानकारी जैसे नाम ,पता ,फोन नंबर ,लिंग, ईमेल, Date Of Birth इसके साथ ही आप को एक Unique यानी कि user ID भी चुनने को कहा जाएगा।
ऐसा करने के बाद में आप को username मे आप अंक और शब्द मिल कर एक अनोखा यानी को unique नाम डाले जिसे पहले किसी और ने न बनाया हो।
3:- इसे चुनने के बाद अपना user Id के लिए password चुने, जो काफी मजबूत हो।
4:- सभी को भरने के बाद यदि आप से Captcha Code Solve करने कहे, तो उसे Solve करे Register पर Click करे और फिर आपका user Id बन जाएगा।
तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप हमारे बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करके अपना यूजर आईडी खुद से बना सकते हैं।
User-ID के क्या फायदे होता है ?
आपके मन में यह ख्याल ज़रूर होगा, कि आखिर user-id के क्या-क्या फायदे होते हैं ?
तो हम आपके जानकारी के लिए बता दें, कि user-id के कई सारे बेहतरीन फायदे होते हैं, जैसे कि :-
➤ User ID का सबसे बेहतरीन फायदा है, कि User ID किसी भी website, application पर आप को एक unique यानी कि अनोखा पहचान देता है।
➤ इस से लगभग सभी User की सटीक जानकारी मिलती है।
➤ यदि आप अपना User ID का पासवर्ड भूल जाते है, तो User ID के जरिए आप इसे फिर से Reset कर सकते है।
➤ आपके User name के जरिए आपको कोई भी बड़ी आसानी से Social media platform पर खोज सकता है, जैसे snapchat और Instagram और Twitter इत्यादि पर।
➤ किसी भी website पर आप अपने हिसाब से User id का नाम बना सकते है, जो आप को पसंद हो।
➤ आप के द्वारा चुने या बनाए गए User id या Username को कोई और नहीं चुन सकता है या बना सकता क्योंकि यह पूरी तरह से Unique यानी कि अनोखा होता है.
➤ Snapchat या Instagram, Twitter, LinkedIn जैसे बड़े बड़े social media platform के लिए आप को किसी को अपना Number या Email देने के जरूरत नहीं होती है, आप User id या नाम बता उस से जुड़ सकते है।
➤ एक बार किसी भी Website पर User id बन जाने के बाद आप जब चाहे तब उस website को access कर सकते है और Login भी कर सकते।
तो दोस्तों कुछ इस तरह से User ID के फायदे होते हैं।
( User-ID ) यूजर आइडी क्यों जरूरी है ?
आपके मन मे ये सवाल ज़रूर आया होगा की आखिर User ID क्यो जरूरी है। तो हम आपके जानकारी के लिए बता दे कि User ID का उपयोग किसी भी Website या App में आपके Account को access करने के लिए बनवाया जाता है।
किसी भी Website या App में User यानी उपयोगकर्ता की संख्या एक बहुत ही बड़े नंबर में होता है । ऐसे में हर एक उपयोगकर्ता से अपना एक Profile बनवाया जाता है और User ID उस Profile को Login या फिर कहे तो उस profile access करने के लिए एक Unique यानी कि अनोखा पहचान का काम करता है।
जिस के द्वारा कोई भी उपयोगकर्ता अपने Profile को Login कर access कर सकता है और उसे Manage कर सकता है।
User ID का उदाहरण क्या है ?
User ID के उदाहरण के बारे में बात करे, तो यह कुछ इस प्रकार से हो सकता है:-
पहला :- केवल Unique Number or Unique नाम हो और दूसरा आपका ईमेल या mobile number जो उस website मे पहले कभी इस्तेमाल ना किया गया हो और तीसरा नाम और number मिला कर के आप एक Unique User id बना सकते है, जैसे की :-
- Abhinav नाम का User Id को कुछ इस प्रकार बना सकते है ( vanAbhi )
- [email protected]
- Abhinavk9812345675
- Abhinav675@#
- Abhinav&*&2
- Abhinav@1422
तो दोस्तों कुछ इस प्रकार से User ID का उदाहरण होता है, और इसी तरह आप भी अपना User ID बना पाएंगे।
User ID से जुड़े FAQ,s
- User ID Kya Hai ?
User ID एक unique नाम होता है, जिस के द्वारा आप किसी भी online platform पर access करते है और आपने profile को Manage करते है।
- Bank User ID क्या होता है ?
हम आप के जानकारी के लिए बता दे कि Bank का भी एक User ID होता है, जिसका इस्तेमाल से आप किसी भी खाता धारी को Bank द्वारा उस के Net banking अथवा E banking को Login करने के लिए Bank द्वारा दिया जाता है, जिसका उपयोग करके आप अपने Net banking या Online Banking को Login कर सकते है।
- Username क्या होता है ?
दोस्तों, जिस तरह से User ID होता है, ठीक उसी तरह से Username होता है। यह भी एक अनोखा नाम है।
- Username और User ID में अंतर क्या होता है ?
Username और User ID में कुछ अंतर नही होता है। यह दोनों एक जैसे ही काम करते है, और इस मे सिर्फ उच्चारण का अंतर होता है। कही कही पर Username लिखा होता है, तो कही कही पर User ID लिखा होता है।
[ Conclusion, निष्कर्ष ]
दोस्तों, आशा करता हूं कि आप को मेरा यह लेख User ID Kya Hai User ID Meaning In Hindi OR User ID का क्या मतलब होता है ? आपको बेहद पसंद आया होगा।
हमने इस लेख में सरल से सरल भाषा का इस्तेमाल कर के आपको User Id से जुड़ी सभी जानकारी देने की कोशिश की है।
आप Comment कर के ज़रूर बताएँ की आपको User Id से जुड़ी जानकारी कैसी लगी।