उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं? जिलों के नाम, जनसंख्या, साक्षरता UP me kitne Jile Hai

उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं? जिलों के नाम, जनसंख्या, साक्षरता UP me kitne Jile Hai

उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं? जिलों के नाम, जनसंख्या, साक्षरता UP me kitne Jile Hai

उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) जिसे यूपी/UP के नाम से भी जाना जाता है, इंडिया का जनसंख्या के हिसाब से सबसे बड़ा राज्य है. उत्तरप्रदेश में आज के समय 75 जिले हैं. उत्तरप्रदेश में सन 2000 से पहले कुल 83 जिले थे. जब वर्ष 2000 में भारत की अटल बिहारी सरकार ने Uttar-Pradesh राज्य के पहाड़ी इलाके को अलग करके एक अन्य राज्य ‘उत्तराखंड’ के निर्माण को मंजूरी प्रदान की तो UP में केवल 70 जिले बचे और उत्तराखंड के हिस्से में 13 जिले आए. 

हाल के वर्षों में उत्तर प्रदेश सरकारों ने उन्ही 70 जिलों में से अन्य 5 जिलों का गठन किया है. इस प्रकार इस समय उत्तर प्रदेश में कुल जिलों की संख्या 75 हो जाती है.

उत्तरप्रदेश देश के राजनीतिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और आर्थिक तौर पर सबसे महत्वपूर्ण राज्यों में से एक है. उत्तरप्रदेश (UP) का गठन 24 जनवरी, 1950 को भारतीय गवर्नर के आदेश पर हुआ था. अंग्रेजों के समय में संयुक्त रूप से इसे यूनाइटेड प्रोविंस के नाम से जाना जाता था. इस पोस्ट में हम उत्तर-प्रदेश (UP) के सभी जिलों की संख्या (UP me kitne jile hai), उन जिलों के नाम और उनकी जनसंख्या के बारे में जानेंगे. इस पोस्ट में हम UP के जिलों की साक्षरता दर के बारे में भी विस्तार से जानेंगे.

उत्तर प्रदेश के जिलों के नाम और उनकी जनसंख्या  UP ke Jile

हमने आपको ऊपर बताया है कि Uttar Pradesh राज्य में इस समय कुल 75 जिले हैं. इन जिलों को प्रशासनिक व्यवस्था के तहत 18 मंडलों और 316 तहसीलों में बाँटा गया है. उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के अंदर 16 नगर-निगम, 438 नगर पालिकाएं और 106774 गाँव स्थित हैं. 

लखनऊ (Lucknow) जिले को उत्तर प्रदेश की राजधानी घोषित किया गया है. सन 2011 की गणना के अनुसार उत्तर प्रदेश की कुल जनसंख्या 19,98,12,341 थी, जो भारत की कुल जनसंख्या का 16.50% है. उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के नाम और उनकी जनसंख्या की सूची इस प्रकार है.

क्रम संख्या जिलों के नाम  जिलानुसार जनसंख्या 
1 आगरा 4418797
2 अलीगढ़ 3673889
3 अमरोहा 1840221
4 अम्बेडकर नगर 2397888
5 अमेठी (छत्रपति शाहूजी महाराज नगर) 1500000
6 औरैया 1379545
7 आजमगढ़ 4613913
8 बागपत 1303048
9 बहराइच 3487731
10 बलिया 3239774
11 बलरामपुर 2148665
12 बांदा 1799410
13 बाराबंकी 3260699
14 बरेली 4448359
15 बस्ती 2464464
16 बिजनौर 3682713
17 बदायूं 3681896
18 बुलंदशहर 3499171
19 चंदौली 1952756
20 चित्रकूट 991730
21 देवरिया 3100946
22 एटा 1774480
23 इटावा 1581810
24 प्रयागराज (इलाहाबाद) 5954391
25 अयोध्या (फैजाबाद) 2470996
26 फर्रुखाबाद 1885204
27 फतेहपुर 2632733
28 फिरोजाबाद 2498156
29 गौतम बुद्ध नगर 1648115
30 गाजियाबाद 4681645
31 गाज़ीपुर 3620268
32 गोंडा 3433919
33 गोरखपुर 4440895
34 हमीरपुर 1104285
35 हापुड़ (पंचशील नगर जिले)
36 हरदोई 4092845
37 हाथरस (महामाया नगर) 1564708
38 जालौन 1689974
39 जौनपुर 4494204
40 झाँसी 1998603
41 कन्नौज 1656616
42 कानपुर देहात (रमाबाई नगर) 1796184
43 कानपुर नगर 4581268
44 कासगंज (कांशीराम नगर) 1436719
45 कौशाम्बी 1599596
46 खीरी 4021243
47 कुशीनगर 3564544
48 ललितपुर 1221592
49 लखनऊ 4589838
50 महाराजगंज 2684703
51 महोबा 875958
52 मैनपुरी 1868529
53 मथुरा 2547184
54 मऊ 2205968
55 मेरठ 3443689
56 मिर्जापुर 2496970
57 मुरादाबाद 4772006
58 मुजफ्फरनगर 4143512
59 पीलीभीत 2031007
60 प्रतापगढ़ 3209141
61 रायबरेली 3405559
62 रामपुर 2335819
63 सहारनपुर 3466382
64 सम्भल (भीम नगर)
65 संत कबीर नगर 1715183
66 संत रविदास नगर 1578213
67 शाहजहाँपुर 3006538
68 शामली
69 श्रावस्ती 1117361
70 सिद्धार्थ नगर 2559297
71 सीतापुर 4483992
72 सोनभद्र; 1862559
73 सुल्तानपुर 3797117
74 उन्नाव 3108367
75 वाराणसी 3676841

उत्तर प्रदेश में कितने मंडल हैं और उनके नाम क्या हैं? Mandal in Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश को प्रशाशनिक आधार पर कुल 18 मंडलों में बांटा गया है. एक मंडल कुछ 4-5 जिलों को मिला कर बनाया जाता है जिसमें से एक उस मंडल का मुख्यालय तय किया जाता है. सभी मंडलों और उनमें पड़ने वाले जिलों के नाम इस प्रकार हैं.

क्रम सं. मंडल जिलों के नाम
1 आगरा आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा
2 अलीगढ़ अलीगढ़, इटाह, हाथरस, कासगंज
3 आजमगढ़ आजमगढ़, बलिया, मऊ
4 बरेली बदायन, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर
5 बस्ती बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर
6 चित्रकूट बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा
7 देविपटन (गोंडा) बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती
8 अयोध्या अंबेडकर नगर, बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी
9 गोरखपुर देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज
10 झांसी जालौन, झांसी, ललितपुर
11 कानपुर औरय्या, इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर
12 लखनऊ हरदोई, लखीमपुर खेड़ी, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव
13 मेरठ बागपत, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाज़ियाबाद, मेरठ, हापुर
14 मिर्जापुर मिर्जापुर, संत रवीदास नगर, सोनभद्र
15 मुरादाबाद बिजनौर, अमरोहा, मोरादाबाद, रामपुर, संभल
16 प्रयागराज प्रयागराज, फतेहपुर, कौशंबी, प्रतापगढ़
17 सहारनपुर मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली
18 वाराणसी चांदौली, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी

उत्तर प्रदेश के जिलों की जनसंख्या से जुड़े महत्वपूर्ण आंकड़े:

जनसंख्या के सभी आंकड़े 2011 की जन-गणना के आधार पर बताए गए हैं. उत्तर-प्रदेश में 2001 से 2011 के बीच 20.23% की दर से जनसंख्या में वृद्धि दर्ज की गई थी.  प्रयागराज (इलाहबाद) उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला है, इसकी जनसंख्या 59,54,391 रिकॉर्ड की गई थी. 2011 की अंतिम जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश में सबसे कम जनसंख्या वाला जिला  महोबा है.

ग्रामीण एवं शहरी जनसंख्या: 2011 जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश की कुल जनसंख्या का 22.27% शहरों में निवास करती है, वही 77.73% जनसंख्या गावों में रहती है. Uttar Pradesh की ग्रामीण जनसंख्या 155,317,278 तथा शहरी जनसंख्या 4,44,95,063 है. सबसे अधिक ग्रामीण जनसंख्या वाला जिला प्रयागराज है जिसकी कुल ग्रामीण जनसंख्या 44,81,518 है. सबसे अधिक नगरीय जनसंख्या वाला जिला गाज़ियाबाद है जिसमें कुल 31,62,547 शहरी लोग रहते हैं.

जनसंख्या घनत्व : उत्तर प्रदेश का औसत जनसंख्या घनत्व 829 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है. एक वर्ग किलोमीटर में रहने वाले लोगों के आधार पर जनसंख्या घनत्व तय किया जाता है. 2011 जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश का सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला जिला ललितपुर है जिसका जनसंख्या घनत्व केवल 242 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है. सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व गाज़ियाबाद जिले का है जहाँ प्रति वर्ग किलोमीटर 3971 व्यति निवास करते हैं.

उत्तर प्रदेश के जिलों की साक्षरता दर से जुड़े महत्वपूर्ण आंकड़े

2011 जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश की औसत साक्षरता दर 67.7% थी. इसमें ग्रामीण क्षेत्रों की औसत साक्षरता दर 65.5% और शहरी साक्षरता दर 75.1% थी. 2001-2011 के दशक में उत्तर प्रदेश की साक्षरता में 11.4% की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी.

  • उत्तर प्रदेश का सबसे अधिक साक्षरता वाला जिला गौतम बुद्ध नगर है. इसकी औसत साक्षरता दर 80.1% पाई गई थी.
  • उत्तर प्रदेश का सबसे कम साक्षरता दर वाला जिला श्रावस्ती है. इसकी साक्षरता दर 2011 जनगणना के अनुसार केवल 46.7% थी.

पुरुष एवं महिला साक्षारता:

  • उत्तर प्रदेश में पुरुष साक्षरता दर 77.3% ही, वही महिला साक्षरता का प्रतिशत 57.2% है.
  • गामीण क्षेत्रों में सबसे अधिक पुरुष साक्षरता दर वाला जिला गौतम बुद्ध नगर है जिसकी औसत साक्षरता दर 86.3% दर्ज की गयी थी. सबसे कम पुरुष साक्षरता वाला जिला श्रावस्ती है जिसकी पुरुष साक्षरता दर 56.7% थी. शहरी क्षेत्र में सबसे ज्यादा पुरुष साक्षरता दर सोनभद्र जिले में पाई गई. सोनभद्र जिले की शहरी पुरुष साक्षरता दर 90.7% थी वही सबसे कम शहरी पुरुष साक्षरता दर 60.2%, रामपुर जिले में दर्ज की गई.
  • उत्तरप्रदेश में ग्रामीण महिला साक्षरता दर 53.7% है, वही कुल साक्षर महिलाओं में से 69.2%  शहरी महिलाएं साक्षर रिकॉर्ड की गई.

सर्वाधिक साक्षरता वाले उत्तर प्रदेश के जिले

क्र.सं. जिला का नाम साक्षरता
1 गौतम बुद्ध नगर 80.12
2 कानपुर नगर 79.65
3 औरैया 78.95
4 इटावा 78.41
5 गाजियाबाद 78.07
6 लखनऊ 77.29
7 मैनपुरी 75.99
8 कानपुर देहात (रमाबाई नगर) 75.78
9 वाराणसी 75.6
10 झाँसी 75.05

उत्तर प्रदेश के जिलों के लिंगानुपात से जुड़े महत्वपूर्ण आंकड़े Sex Ratio of Districts in UP.

1000 पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या के आधार पर लिंगानुपात की गणना की जाती है. 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश का औसत लिंगानुपात 912 था. उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में सर्वाधिक लिंगानुपात (1024) दर्ज किया गया था. सबसे कम sex ratio, गौतम बुद्ध नगर में दर्ज किया गया. इसमें 1000 पुरुषों की तुलना में महिलाओं की जनसंख्या केवल 851 थी.

उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक लिंगानुपात वाले कितने जिले है?

क्र.सं. जिला का नाम लिंग अनुपात
1 जौनपुर 1024
2 आजमगढ़ 1019
3 देवरिया 1017

इस पोस्ट में हमने आपके उत्तर प्रदेश के जिलों से जुड़े सभी प्रश्नों जैसे उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं (UP me kitne jila hai)? उत्तर प्रदेश के जिलों के नाम क्या हैं और उनकी जनसंख्या क्या है? उत्तरप्रदेश के जिलों की साक्षरता दर क्या है? उत्तर प्रदेश के जिलों का लिंगानुपात क्या है? इत्यादि. इस पोस्ट को हमने यथा संभव त्रुटि रहित रखने की कोशिश की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *