SP Full Form In Hindi – SP की फुल फॉर्म क्या है ?

SP Full Form In Hindi

SP Full Form In Hindi

आज के समय भारत में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो Police Service में जाना चाहते हैं। और जिसकी वजह से वह UPSC तथा State PSC का Exam देते हैं।

जिसका मतलब यह होता है, कि वे Union Public Service Commission तथा State Public Service commission का Exam देते हैं, जिसके अंतर्गत उन्हें राज्य Police सेवक या फिर केंद्रीय Police सेवक ( भारतीय Police सेवक ) के रूप में नियुक्त किया जाता है।

लेकिन Police के Field में Experience के हिसाब से और पदों के हिसाब से व्यक्तियों के नाम भी रखे जाते हैं, जैसे कि SP, SI, ASI, DSP, DC DIG तथा ऐसे ही कई अन्य पद होते हैं, जिन्हें हासिल करने के लिए एक व्यक्ति अपना जीवन लगा देता है।

लेकिन लोगों को इन छोटे उप नामों का मतलब पता करने में बहुत ही ज्यादा दिलचस्पी होती है।

क्या आप जानते हैं, कि Full form of SP क्या होता है ? और SP के काम के होते हैं ? बहुत सारे लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है।

इसीलिए आज के लेख में हम आपको बताएंगे, कि Full form of SP क्या है ? SP कौन होता है ? तथा SP के काम क्या होते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं :-

SP Full Form In Hindi SP का Full Form क्या होता है ?

SP का Full Form Superintendent of Police होता है। जिसका मतलब यह होता है, कि एक Police यूनिट के ऊपर एक Supervisor रखा जाता है, जिसे Superintendent of Police कहा जाता है।

SP क्या होता है ?

  • साधारण तौर पर Indian Police Service और State Police Service के द्वारा सिलेक्ट किए गए ऑफिस उसको Superintendent of Police का पद मिलता है।
  • जो भी Non-Metropolitan District होते हैं, वहां पर साधारण रूप से एक SP को नियुक्त किया जाता है, इसीलिए वहां पर SP को भेजा जाता है, जो कि उस District का Head होता है। इसीलिए हम यह कह सकते हैं, कि Superintendent of Police Non-Metropolitan District के Head के रूप में काम करता है।
  • यह तो कुछ भी नहीं है, बल्कि कुछ ऐसे Police Headquarters भी होते हैं, जहां पर पूरे Headquarters का तीसरा मुखिया एक SP को नियुक्त किया जाता है। इसलिए हम क्या कह सकते हैं, कि Superintendent of Police का पद छोटा पद नहीं होता है।
  • सामान्य तौर पर वे जिले जिनमें लोगों की जनसंख्या कम होती है, तथा वह भौगोलिक रूप से भी थोड़े छोटे जिले होते हैं, वहां तक पूरी की पूरी Police Force का मुखिया एक Superintendent of Police को नियुक्त किया जाता है, जो कि Police Force का Head होता है।
  • पूरे भारत में भी छोटे गांव जो कि आधे Ruler और Urban क्षेत्रों के रूप में गिने जाते हैं, उन क्षेत्रों के लिए भी एक Superintendent of Police उस पूरे के पूरे एरिया के साथ में उस पूरे District का Head होता है।
  • यदि एक Superintendent of Police किसी Senior Post पर है या फिर वह बहुत ज्यादा Senior है, तो फिर वह भी पूरे Police Force का Head माना जाता है।
  • एक Superintendent of Police पूरे के पूरे जिले में Law & Order को Maintain करने के लिए जिम्मेदार होता है। तथा वह अपने Senior Officer जैसे कि DIG DGP या फिर IGP के प्रति Accountable होता है।
  • यदि वह किसी भी प्रकार का गलत निर्णय लेता है, तो यह तीन प्रकार के officer उससे सवाल कर सकते हैं।
  • पूरी Police Force के Discipline और Moral Value के लिए तथा State Headquarter की efficiency के लिए एक Superintendent of Police पूर्ण रूप से जिम्मेदार होता है।

यदि इसे साधारण रूप से समझना चाहे, तो हम इस प्रकार से समझ सकते हैं, कि पूरी की पूरी Civil Administration को यदि Head करना हो, तो इसके लिए एक IAS Officer की आवश्यकता होती है, जिसे हम District Collector के रूप में भी जानते हैं।

Police Administration का Head एक IAS Officer नियुक्त किया जाता है, जिसे Indian Police Service के नाम से भी जाना जाता है, और एक Indian Police Service को Superintendent of Police के रूप में भी जाना जाता है।

इसीलिए IPS और SP और एक ही पद के 2 नाम होते हैं।

निष्कर्ष :-

आज के लेख में हमने आपको बताया, कि एक SP की भूमिका क्या होती है, तथा SP कौन होता है, और SP Full Form In Hindi क्या होती है, हम आशा करते हैं, कि आपको आपके सवालों के सारे जवाब मिल चुके होंगे।

Note:-

कॉन्स्टेबल > Head कांस्टेबल > असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) > सब इंस्पेक्टर (SI) > सर्किल इंस्पेक्टर (CI) > Assistant commissioner of Police (ACP) > Deputy Superintendent of Police (DSP) > Assistant Superintendent of Police (ASP) > Superintendent of Police (SP) > Deputy Commissioner of Police (DCP) > Deputy Inspector General of Police (DIGP) > Inspector General of Police (IGP) > एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस (ADGP) > डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस (DGP)

तो इस क्रम श्रेणी से हम यह समझ सकते हैं, कि Deputy Commissioner of Police, Superintendent of Police की तुलना में ज्यादा Powerful होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *