Provisional Certificate क्या होता है ? Provisional Certificate Meaning In Hindi
1 min readआज के इस लेख की मदद से हम Provisional Certificate के अर्थ, के बारे में जानने वाले हैं।
आपने कभी ना कभी तो Provisional Certificate का नाम तो अवश्य सुना होगा। मगर क्या आपको मालूम है, कि Provisional Certificate का अर्थ क्या होता है और प्रोविजनल सर्टिफिकेट क्या होता है और इसका उपयोग कहां कहां पर किया जाता है।
अगर आप का जवाब ना है, तो आप हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहिए, क्योंकि इस लेख में हमने इसी पर विचार विमर्श किया है, तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।
Provisional Certificate Meaning In Hindi Provisional certificate का मतलब क्या होता है ?
Provisional certificate का Meaning Hindi में ” अस्थायी प्रमाण- पत्र ” और ” कामचलाऊ प्रमाण- पत्र ” होता है। प्रोविजनल सर्टिफिकेट एक अंग्रेजी वाक्य है ।
Provisional certificate क्या होता है।
Provisional certificate एक खास प्रकार का पत्र होता है। Provisional certificate का उपयोग बड़े-बड़े कागजातों के अनुपस्थिति में किया जाता है। अक्सर जब भी Original certificate आने में देर होता हैं।
तब उसके जगह पर एक Provisional certificate बना कर दे दिया जाता है। हिंदी भाषा में इसे कामचलाऊ प्रमाण पत्र भी कहा जाता है और इसे अलग-अलग जगहों पर अस्थायी प्रमाण- पत्र के नाम से भी जाना जाता है।
यह महज कुछ ही दिनों तक के लिए जारी किया जाता है, जब तक हमारा Original certificate बन करके आ नहीं जाता है, तब तक हमे इस कामचलाऊ प्रमाण- पत्र का उपयोग करना होता हैं।
उदाहरण के तौर पर :- आपने अक्सर देखा होगा, कि जब भी स्कूल कॉलेज के बच्चे फाइनल एग्जाम देते हैं और जब उनका रिजल्ट आता है, तो वह अपने नए क्लास में जाने की तैयारी में होते हैं। और उसी वक़्त नए क्लास में नामांकन करवाने के लिए उनसे उनका रिजल्ट और original marksheet मांगा जाता है, मगर मार्कशीट इतनी जल्दी उनके पास आती नहीं है।
तो स्कूल कॉलेज original marksheet के जगह पर एक provisional certificate जारी करती है और उसे original marksheet के जगह पर दे दिया जाता है, जहां भी marksheet की जरूरत पड़ती है, वहां पर इस provisional certificate का बच्चे इस्तेमाल करते हैं और अपना नामांकन पूरा करवाते हैं।
और कई सारे ऐसे काम होते हैं, चाहे वह नौकरी हो या और इत्यादि हो उसमें प्रोविजनल सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है।
Provisional Certificate की अवधि कितनी होती हैं ?
ऊपर हमने जाना, कि Provisional certificate Meaning In Hindi और Provisional certificate क्या होता है। अब हम इस टॉपिक के माध्यम से जानेंगे, कि Provisional certificate की अवधि कितनी होती है, तो चलिए शुरू करते हैं।
Provisional certificate की अवधि बहुत ही कम दिनों के लिए होती है, जब किसी भी Provisional certificate का Original certificate नहीं बन जाता तब तक उस Provisional certificate को चलाया जा सकता है। औसत अनुसार ज्यादा से ज्यादा एक Provisional certificate की अवधि 6 महीने तक होती है।
किसी भी Certificate का Provisional certificate कैसे डाउनलोड किया जाता है ?
अक्सर जब कहीं पर काम ढूंढने या किसी कॉलेज में Admission करवाने पर Original certificate की जरूरत पड़ती है और लोगों के पास Original certificate नहीं होती है।
तब लोग Original certificate की जगह पर एक provisional certificate तैयार करते हैं या किसी अधिकारी वेबसाइट से डाउनलोड करते हैं।
मगर कई सारे लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें मालूम ही नहीं होता है, कि provisional certificate कैसे डाउनलोड किया जाता है और कैसे बनवाया जाता है, तो हम उन लोगों के जानकारी के लिए बता दें कि, जिस किसी भी Original certificate के लिए आप प्रोविजनल सर्टिफिकेट बनवाना चाहते हैं।
तो सबसे पहले आपको उसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के प्रोविजनल सर्टिफिकेट का पता लगाना चाहिए, वहां पर आपको आसानी से ओरिजिनल सर्टिफिकेट का प्रोविजनल सर्टिफिकेट मिल सकता है अगर यह संभव नहीं होता है ।
तो आप उस सर्टिफिकेट या उस संस्था के ऑफ़िस में जाकर अपने प्रोविजनल सर्टिफिकेट की मांग कर सकते हैं, इन दोनों तरीके से आपको आपका प्रोविजनल सर्टिफिकेट मिल जाएगा।
क्या हर डिग्री की अलग अलग provisional certificate होती है।
जी हां, अलग-अलग डिग्रियों के लिए अलग-अलग Provisional Certificate जारी किए जाते हैं जिस संस्था से आप Original certificate लेना चाहते हैं और Original certificate मिलने में देर होती है।
तब वहां से आप अपने लिए एक provisional certificate तैयार करवा सकते हैं और सारे provisional certificate एक जैसे नहीं होते हैं इनमें काफी असमानतायें आपको देखने को मिल सकती है।
Conclusion, निष्कर्ष :
उम्मीद करता हूं, कि आप को मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से provisional certificate meaning in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे।
हमने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग करके आपको Provisional certificate के बारे में बताने की कोशिश की है।