Prepaid and Postpaid Meaning in Hindi
1 min readजब भी हम मोबाइल रिचार्ज करते हैं, तो हम से यह पूछा जाता है कि आपको Prepaid या Postpaid रिचार्ज करवाना है ?
इसी के साथ हमारे मोबाइल में दोनों प्रकार के SIM चलाने का विकल्प होता है। यदि कोई व्यक्ति इन दोनों सिम में से कोई भी एक का उपयोग करते है, तो उसे कई सारी सर्विस कंपनी द्वारा प्राप्त होती है।
आज हम इस लेख में आपको Prepaid and Postpaid Meaning in Hindi के बारे में बताएँगे।
इसी के साथ हम इसके फायदे तथा नुकसान का भी वर्णन करेंगे। यह लेख अत्यंत महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि Prepaid And Postpaid के माध्यम से कई सारी सेवाएं हमें प्राप्त होती है, तो आइए शुरू करते हैं।
मोबाइल सिम के प्रकार Types Of SIM
टेलीकॉम कंपनी ने अपने सेवा तथा सुविधाओं के अनुसार SIM को दो भागों में बांटा है, सिम के दो प्रकार होते हैं, जो इस प्रकार है :-
- प्रीपेड ( Prepaid )
- पोस्टपेड ( Postpaid )
Prepaid And Postpaid Meaning in Hindi
Prepaid Meaning In Hindi :- Prepaid Recharge में टेलीकॉम कंपनी की सुविधा तथा सेवाओं के लिए हमें सिम को पहले रिचार्ज करना होता है, उसके बाद ही हम सेवाओं का लाभ उठा सकते है।
इस प्रकार की प्रक्रिया को प्रीपेड कहा जाता है तथा जिस सिम में हम रिचार्ज करते हैं, उसे Prepaid SIM कहा जाता है।
Prepaid दो शब्दों से मिलकर बनाया गया है Pre और Paid. Pre का मतलब हिंदी में “ पहले ” होता है तथा Paid का मतलब “ जमा करना ” होता है।
Postpaid Meaning In Hindi :- Post Paid Recharge में कम्पनी पहले आपको सुविधाएँ प्रदान करती है , उसके बाद आपको सिम के बिल को महीने या फिर साल में भुगतान करना पड़ता है , यह बिलकुल वैसा ही है, जैसे पहले इस्तेमाल करो बाद में भुगतान करो और इसे Postpaid रिचार्ज कहां जाता है।
Postpaid दो शब्दों से मिलकर बनाया गया है Post और Paid . Post का मतलब हिंदी में “ बाद ” में होता है तथा Paid का मतलब “ जमा करना ” होता है।
इसमें टेलीकॉम कंपनी महीने या साल भर की सुविधाएँ आपको प्रदान करती है। इसके बाद आपसे कुछ फ़ीस लेती है। इस तरह से Postpaid रिचार्ज करवाया जाता है।
Postpaid का बिल नहीं देंगे, तो क्या होगा ?
यदि हम टेलीकॉम कंपनी की सेवाएं प्राप्त कर लेते हैं और इसके बाद रिचार्ज के पैसे नहीं देते हैं, तो आपकी सारी सेवाएं बंद कर दी जाएंगी।
इसी के साथ सही समय पर फ़ीस जमा नहीं करते हैं, तो आप पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। इसलिए आप पोस्टपेड सिम चलाते हैं, तो इस तरह की गलती ना करें।
प्रीपेड के फायदे Benefits Of Prepaid SIM
यदि आपके पास Prepaid की SIM है, तो इसके बहुत सारे फायदे हैं। आइए जानते हैं, इसके कौन-कौन से फायदे हैं :-
- आपको प्रति माह या साल भर की सेवाओं के लिए पहले रिचार्ज करना पड़ता है।
- इसके लिए आपको निश्चित अमाउंट देना होता है।
- प्रीपेड सिम में आप रिचार्ज के अलावा भी अन्य बैंक की सुविधाएँ प्राप्त कर सकते हैं।
- इसमें आपको अनलिमिटेड प्लान रिचार्ज करने का मौका मिलता है।
- इसमें आप कभी भी किसी भी वक्त SMS या वीडियो कॉल कर सकते हैं।
- यह पोस्टपेड के मुकाबले सस्ता होता है।
- भारत तथा दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल Prepaid SIM का किया जाता है।
- ज्यादातर सामान्य तथा छोटे-मोटे दुकानदार इसका इस्तेमाल करते हैं।
पोस्टपेड के फायदे Benefits Of Postpaid SIM
यदि आपके पास Postpaid SIM है, तो इसके फायदे भी जानना आवश्यक है, तो आइए जानते हैं इसके क्या क्या फायदे हैं :-
- इसमें प्रीपेड की तरह कोई भी सेवाएं रुक नहीं सकती है।
- यदि आपने बिल नहीं दिया है, तो कुछ दिनों तक यह सेवाएं चालू रहती है।
- आप जितना Call, SMS या वीडियो कॉल करेंगे, तो उसी के हिसाब से आपको पैसे देना होगा।
- इसमें अच्छा नेटवर्क मिलता है।
- इसमें आपको महीने के आखरी में पैसे जमा करना होता है, यदि आप सालाना ग्राहक है, तो साल के अंत में पैसे जमा करना पड़ता है।
Prepaid SIM के नुकसान Disadvantages Of Prepaid SIM
ऊपर हमने आपको Prepaid And Postpaid Meaning In Hindi के बारे में बताया, अब हम Prepaid SIM के नुकसान के बारे में जानते हैं।
- इसका सबसे बड़ा नुकसान यह है, कि कोई भी सेवा प्राप्त करने से पहले हमें रिचार्ज करना पड़ता है।
- इसमें नेटवर्क से संबंधित समस्याएं आती रहती हैं।
- यदि प्लान के हिसाब से आपको सेवाएं नहीं मिलती है, तो आपको कंप्लेंट करना पड़ता है। जिसमें काफी वक्त लग जाता है।
- यदि SIM में कोई भी समस्या आती है, तो इमरजेंसी कॉल करना पड़ता है, इसके लिए आपके अकाउंट में बैलेंस होना चाहिए।
Postpaid SIM के नुकसान Disadvantages Of Postpaid SIM
- इसका सबसे बड़ा नुकसान यह है, कि यह बहुत महंगा प्लान होता है।
- इसका इस्तेमाल केवल व्यापारी या Businessman ही करते हैं।
- यदि आप बिल का भुगतान नहीं करते हैं, तो आप पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- बिल का भुगतान नहीं किया जाएगा, तो आपकी सिम बंद हो जाएगी।
Prepaid and Postpaid में अंतर
- प्रीपेड में आपको प्लान के पहले पैसे देने होते हैं तथा पोस्टपेड में आपको सेवा पूरी होने के बाद पैसे देने होते हैं।
- प्रीपेड में रिचार्ज करवाते समय आपको वैलिडिटी की कोई लिमिट नहीं होती है जबकि पोस्टपेड में महीने या साल भर की वैलिडिटी होती है।
- प्रीपेड का प्लान काफी सस्ता होता है तथा पोस्टपेड का प्लान सबसे महंगा होता है।
- प्रीपेड में मैसेज, Call या इंटरनेट का उपयोग करने पर निश्चित बैलेंस कटता है परंतु पोस्टपेड में जितना ज्यादा आप इस्तेमाल करोगे उतना अधिक बिल आएगा।
- प्रीपेड को रिचार्ज करने के लिए क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता नहीं होती है, जबकि पोस्टपेड में क्रेडिट कार्ड की जरूरत होती है।
- प्रीपेड में इमरजेंसी लोन प्राप्त कर सकते हैं परंतु पोस्टपेड में किसी प्रकार की लोन की व्यवस्था नहीं होती है।
प्रीपेड तथा पोस्टपेड में से कौन सा बेहतर है ?
यह व्यक्तियों पर निर्भर करता है, कि आप किस तरह के कार्य करते हैं। यदि आप व्यापारी या बिज़नेस में है, तो आपके लिए पोस्टपेड रिचार्ज अच्छा होगा।
लेकिन आप सामान्य वर्ग या बिज़नेस में नहीं है, तो आपके लिए प्रीपेड रिचार्ज अच्छा होगा।
लोग अपनी आवश्यकताओं के अनुसार रिचार्ज करते हैं, इसलिए ज्यादातर लोग प्रीपेड रिचार्ज करना पसंद करते हैं, इसलिए हम यह कह सकते हैं, कि Prepaid रिचार्ज सबसे बेहतर होता है।
Conclusion :-
आशा करता हूं, मेरे द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट होंगे। इस लेख का उद्देश्य Prepaid And Postpaid Meaning In Hindi के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करना है।
ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जब भी सिम खरीदते हैं, तो इन दोनों प्रकारों को समझ सके और एक अच्छा प्लान के माध्यम से Call, SMS और इंटरनेट की सेवाओं का आनंद ले पाए।
यदि आपको यह लेख पसंद आता है, तो अपने परिवार तथा दोस्तों के साथ अवश्य साझा करें।