100+ One Line Status In Hindi
आज का यह पोस्ट बहुत ही मजेदार होने वाला है, क्योंकि हम आज के इस पोस्ट में One line status in Hindi बता रहे हैं।
जी हां, आज सोशल मीडिया का दौर चल रहा है, जहां लोग हर बात पर Status लगाना पसंद करते हैं, चाहे वह निजी बातें हो या सामाजिक।
वह अपने मन के विचारों को Status के जरिए लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं। ऐसे में अक्सर लोग इंटरनेट पर One line status in Hindi सर्च करते हैं। इसलिए हमने सोचा कि आज इस पोस्ट में आप लोगों को status in Hindi बताया जाए।
One Line Status In Hindi
फेसबुक, व्हाट्सएप इत्यादि पर लोग पोस्ट के साथ-साथ हिंदी की कुछ पंक्ति लिखना पसंद करते हैं, जो पढ़ने में काफी दिलचस्प होता है।
यह पंक्तियां कुछ ऐसे शब्दों को मिलाकर बनाया जाता है, जिसे पढ़कर सामने वाला व्यक्ति पोस्ट करने वाले व्यक्ति की फीलिंग समझने में कामयाब रहता है।
यहां हम कुछ पंक्तियां प्रस्तुत कर रहे हैं, जो खासतौर पर व्हाट्सएप और फेसबुक के लिए काफी उपयोगी है, अगर आपको भी अपने व्हाट्सएप और फेसबुक पर स्टेटस लगाना पसंद है।
तो इसे आखिर तक जरूरत पढ़े, क्योंकि हमें उम्मीद है, कि इस प्रकार की One line status in Hindi आप लोगों को काफी पसंद आएगी।
1 . इंसान तो हर घर में पैदा होता है
पर इंसानियत कहीं -कहीं ही जनम लेती है।
2 .लफ्ज़ बीमार से पड़ गये है आज कल…..
एक खुराक तेरे दीदार की चाहिए
3. झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं,
बाज़ की उड़ान में कभी आवाज़ नहीं होती।
4. कुछ चीजें रोने से नहीं बल्कि सब्र करने से मिलती हैं..!!
5. शेर खामोश हो जाने से जंगल कभी कुत्तों का नहीं होता..!!
6. नाज़ुक लगते थे जो हसीन लोग …
वास्ता पड़ा तो पत्थर के निकले।
7. दिल के अहसास दिखाए नहीं,
महसूस किये जाते हैं।
8. हर फैसले होते नहीं, सिक्के उछाल कर..
यह दिल के मामले है.. जरा संभल कर!!
9. लड़ – झगड़ कर ही सही,
तुमसे उलझे रहना भी तो इश़्क है
10. तुम जो कहते हो ना..!ख़ुश रहा करो….!!!
तो फिर सुन लो हमेशा मेरे पास रहा करो…!!
11. दवा जब असर ना करे,
तो नज़रें उतारती है माँ ……
ज़नाब, ये हार कहाँ मानती है
12. हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है,
बस एक ‘तुम’ मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई.
13. अंत में लिखी है दोनों की बर्बादी,
आशिक़ हो या हो आतंकवादी.
14. भूखा पेट, खाली जेब, और झूठा प्रेम –
इंसान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है॥
15. हम समंदर हैं, हमें खामोश ही रहने दो….
ज़रा मचल गये, तो शहर ले डूबेंगे…
16. ख़्वाहिशों का कैदी हूँ,
मुझे हकीक़तें सज़ा देती हैं।
17. ज़िन्दगी एक ही बार मिलती है
इसलिए बाबू शोना के चक्कर में बर्बाद मत करो,
सपने पूरे करने हैं तो पहले सपने देखो।
18. गुम से हो गए ज़िन्दगी की थकान में,
हम जिसे सुकून कहते थे।
19. माफ़ी गल्तियों की होती है ..
धोखे की नहीं।
20. उम्र चाहे कितनी भी हो,
सुना है दिल पर झुर्रियां नहीं पड़ती।
21. ए दर्द कुछ तो डिस्काउंट दे,
मैं तेरा रोज़ का ग्राहक हूँ।
22. कद्र करना सीख लो,
न जिंदगी बार बार आती है न लोग।
23. घर भी महक उठता है जब बहन मुस्कुराती है..!!
24. आजकल की Relationship ट्रस्ट से कम औेर Screenshot से ज़्यादा चलती है..!!
25. कोशिश कर हल निकलेगा, आज नही तो कल निकलेगा..!!
26. अगर तुम अपनी ज़िंदगी अपने तरीके से नहीं जियोगे,
तो लोग अपने तरीके तुम पर थोप देंगे..!!
27. पैसे कमाने में कभी इतने वयस्त मत हो जाना,
की ज़िंदगी जीना ही भूल जाओ..!!
28. चुपके से हम ने भेजा था एक गुलाब उसे,
खुशबू ने सारे शहर मैं तमाशा बना दिया..!
29. बुरी आदतें अगर वक़्त पे ना बदलीं जायें,
तो वो आदतें आपका वक़्त बदल देती हैं
30. रुलाया ना कर ऐ ज़िंदगी,
मुझे चुप कराने वाला कोई नही है।
Hindi Status For Whatsapp One Line Status In Hindi
31. कम बोलो, सच बोलो..!!
32. कमाल करते हैं वो लोग जो हमसे जलते हैं,
महफ़िल उनकी होती है और चर्चे हमारे चलते हैं।
33. खुशियां तक़दीर में होनी चाहिए,
तस्वीर में तो हर कोई मुस्कुरा लेता है।
34. पसंद नहीं वो काम हमें जो किरदार के खिलाफ हैं,
रंग चाहे पक्के हैं पर दिल पूरे साफ़ हैं।
35. गुरू बिना ज्ञान कहाँ, उसके ज्ञान का आदि न अंत यहाँ..!!
36. इस दुनिया में कुछ अच्छा रहने दो, बच्चों को बस, बच्चा रहने दो..!!
37. चलो बिखरने देते हैं ज़िन्दगी को,
संभालने की भी एक हद होती है।
38. प्यार तुझसे गहरा मैंने सात जन्मों का पा लिया, सारा जग छोड़ |
39. कल रात कितनी ख़ास होगी, चाँद को भी चाँद की तलाश होगी।
40. कर तुझे अपना बना लिया।
41. बंद आँखों से तुझसे प्यार करते हैं, अब क्या लिख कर दें कि तुझसे प्यार करते हैं।
42. रूठा न कर हमसे रहा नहीं जाता, तुझे कोई और देखे हमसे सहा नहीं जाता।
43. मेरे रोने का जिस में क़िस्सा है,
उम्र का बेहतरीन हिस्सा है।
44. परखो तो कोई अपना नहीं,
समझो तो कोई पराया नहीं।
45. इंसान की ख़ामोशी का मतलब ये है,
कि वो टूट चूका है
46. क्यों हम भरोसा करें गैरों पर,
जबकि हमें चलना है अपने ही पैरों पर।
47. हम समंदर हैं, हमें खामोश ही रहने दो….
ज़रा मचल गये, तो शहर ले डूबेंगे…
48. ख़्वाहिशों का कैदी हूँ,
मुझे हकीक़तें सज़ा देती हैं।
49. माफ़ी गल्तियों की होती है ..
धोखे की नहीं।
50. दिल मेरा याद तेरी।
51. जीत लेती थी दिल, दो बातें करके,
पागल सा कर गयी, मुझे प्यार करके।
52. सस्ती च्यूइंगम और घटिया लोग शुरू शुरू मे बहुत अच्छे लगते है.
53. कदम लड़खड़ाये तो पता चला कि पीली है,
वरना याद में आपकी वैसे भी हम नशे में रहते हैं।
54. नज़र भी क्या चीज़ होती है,
ढूँढती उन्हीं को है जो नज़र-अंदाज करते हैं.
55. मेरे सवाल उठाने पे भी सवाल उठे,
तेरे जवाब न देने का भी जवाब नहीं.
56. हमसे ना पूछो कि क्यों बदल गए हैं हम,
धीमी आँच पर पक-पक कर जल गए हैं हम.
57. जहां प्यार हो ऐतबार हो, वहां कसमों वादों की जरूरत नहीं।
58. अच्छे-अच्छे खाते हैं हमें देखकर झटके,
क्योंकि अपना स्टाइल है सबसे हटके..!!
59. तू जीतनी अंग्रेजी बोलती है, उससे ज्यादा तो हम अंग्रेजी पी जाते हैं..!!
60. रिश्तों को भी लगती है, एक बार प्यार परोस कर तो देखिए..!!
Hindi Status For Whatsapp One Line Status In Hindi
61. लफ्ज़ तो दिल से निकलते हैं, दिमाग से तो मतलब निकलते हैं..!!
62. तू ही थी, तू ही है और तू ही रहेगी।
63. दो ही चीजें अच्छी लगती हैं, एक तू और दूसरा तेरा प्यार।
64. उम्र चाहे कितनी भी हो,
सुना है दिल पर झुर्रियां नहीं पड़ती।
65. तेरी याद से ही शुरू होती है मेरी हर सुबह..
66. अब डर लगता है मुझे उन लोगो से,
जो कहते है, मेरा यक़ीन तो करो।
67. ज़ख़्म तो बहुत है बिना दाग के ,
जो ज़ख़्म दिल पर हो उसका दाग कैसा
68. काश तू भी किताब के पन्नों पर लिखे, अक्षरों की तरह समझ आ जाता Happy.
69. तेरे झूठ पर भी सच की तरह ऐतबार करते हैं, क्या करें तुझसे प्यार करते हैं।
70. दुनिया के भी अजब दस्तूर हैं, दिल में बसने वाले नज़रों से दूर हैं..
71. तेरी याद से ही शुरू होती है मेरी हर सुबह।
72. घाव तो बहुत हैं बिना दाग के, जो घाव दिल पर हो उसका दाग कैसा?
73. हाल मीठे फलों का मत पूछिए साहब,
रात दिन चाकू की नोंक पे रहते है..!!
74. जिस रफ़्तार से तु निकल रही है न जिंदगी,
एक चालान तो तेरा भी बनता है..!!
75. बहुत गुरूर था, छत को छत होने का,
एक मंजिल और बनी, और छत फर्श बन गई..!!
76. माँ ने दूध में ज़रा सा पानी मिलाया था, बच्चे दो थे हिसाब लगाया था..!!
77. हम समंदर हैं, हमें खामोश ही रहने दो;
ज़रा मचल गए, तो पुरे शहर को ले डूबेंगे.
78. मंजिल चाहे कितनी भी ऊँची क्यों न हो दोस्तों!
रास्ते हमेशा पैरों के नीचे होते हैं!
79. मैं तुझे कितना चाहती हूँ, ये बात तेरी सोच से परे।
80. तेरा ख्याल आना भी गजब लगता है।
81. शायद मैं तेरे दिल की दुआ हूँ।
82. कोशिश तो बहुत की समझदार बनने की…
लेकिन खुशी हमेशा पागलपन करने से ही मिली…
83. लड़ झगड़ कर ही सही, तुमसे उलझे तो हैं।
84. अपने वजूद पर इतना मत इतरा ए ज़िन्दगी!
वो मौत है, जो तुझे जीने की मोहलत देती जा रही है!
85. ताल्लुक कौन रखता है, किसी नाक़ाम से लेकिन,
मिले जो क़ामयाबी सारे रिश्ते बोल पड़ते हैं |
86. हज़ारों बार ली है, तुमने तलाशी मेरे इस दिल की,
बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा।
87. अब कहाँ ज़रुरत है, हाथों में पत्थर उठाने की,
तोड़ने वाले तो दिल जुबां से ही तोड़ दिया करते हैं…
88. बहोत शरीफ हूँ मै,
जब तक कोई ऊँगली ना करे
89. जिनकी याद में हम दीवाने हो गए, उनकी नज़र में हम पुराने हो गए…
90. रूलाया ना कर हर बात पर ए जिन्दगी,
जरूरी नहीं सबकी किस्मत में चुप कराने वाले हों….
Hindi Status For Whatsapp One Line Status In Hindi
91. सुनो देर से मिलना मगर उम्र भर साथ चलना।
92. लोग भी बड़े अजीब होते है, गलत साबित होने से पहले माफ़ी नहीं मांगते, बल्कि तालुक तोड़ देते है.
93. लफ्ज़ बीमार से पड़ गये है आज कल…..
एक खुराक तेरे दीदार की चाहिए |
94. ये पता नहीं था हमको कि कभी चाहने लगेंगे तुमको।
95. चेहरे बदल-बदल कर मिलते है लोग मुझसे…. इतना बुरा सुलूक क्यूँ मेरी सादगी के साथ
96. एक तू ही आदत मेरी इस दिल को जरूरत तेरी।
97. अभी कितनी भी कठिन दिखने वाली ज़िंदगी एक दिन आसान हो ही जाएगीै
98. कब आएगा वो दिन जब मैं तुम्हारा Lipstick बिगाड़ूँगा।
99. आत्महत्या कर ली गिरगिट ने सुसाइड नोट छोडकर……
अब इंसान से ज्यादा मैं रंग नहीं बदल सकता।
100. वजह ना थी कोई बस मोहब्बत हो गई बेशुमार तुमसे।
101. कहाँ पूरी होती है, दिल की सारी ख्वाइशें —-
कि बारिश भी हो , यार भी हो … और पास भी हो …
निष्कर्ष :-
आशा करते है, कि आजकल यह पोस्ट One line status Hindi आप सभी को काफी पसंद आया होगा और इस पोस्ट के जरिए आप लोगों को अपने WhatsApp, Facebook, Instagram तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छोटी पंक्तियों के स्टेटस लगाने में मदद मिली होगी।
इसी के साथ अंत में हम निवेदन करते हैं, कि यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो, तो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करें, ताकि अन्य युवाओं को भी इस पोस्ट के जरिए मदद मिल सके।