कल का मैच कौन जीता Kal Ka Match Kaun Jita

कल का मैच कौन जीता Kal Ka Match Kaun Jita

कल का मैच कौन जीता Kal Ka Match Kaun Jita

यह मैच TATA IPL 2022 के बाद भारत का  पहला अंतराष्ट्रीय मैच था दक्षिण अफ्रीका के साथ । दोनों टीम इस सीरीज को T20 word cup की तैयारी के तौर पर देख रहे हैं । इसलिए यह सीरीज और रोचक हो गई है

कल रात में इस सीरीज का पहला मैच खेला गया तो चलिए जानते हैं, Kal Ka Match Kaun Jita ?

अगर आपने कल का मैच नहीं देख पाया हो, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में कल का मैच कौन जीता तथा इस मैच का पूरा रोमांचक घटनाक्रम बताएँगे, विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को अंतिम तक पढ़ें।

Playing 11 of first T20 Kal Ka Match Kaun Jita

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी 20 श्रृंखला में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है इसके अलावा रविन्द्र जडेजा चोट के कारण बाहर हैं, ऐसे में के एल राहुल को टीम की कमान सौंपी गयी थी मैच से एक दिन पहले चोट के कारण वह भी सीरीज से बाहर हो गए ऐसे में ऋषभ पंत ही एकमात्र विकल्प थे बतौर कैप्टन ।

INDIA IX

Rituraj gaikwad , Ishan kishan , shreyas iyer , Rishabh pant © ,Hardik pandya , Dinesh karthik (wk) , bhuvaneshvar kumar , harshal patel, axar patel, yajuvendra chahal,

South Africa IX

Quinton de Kock (wk), Temba Bavuma (c), Rassie van der Dussen, David Miller, Tristan Stubbs,Dwaine Pretorius ,Wayne Parnell, Keshav Maharaj, Tabraiz Shamsi,Anrich Nortje,  Kagiso Rabada,

Kal ka match kaun jita

यह मैच अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में खेला गया, जिसमें भारत की ओर से ऋषभ पंत ने कप्तानी की और दक्षिण अफ्रीका की तरफ से Temba Bavuma कैप्टन रहे, भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी किया जिसमें भारतीय टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 211 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया।

भारत की ओर से ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 76( 48 ) रन बनाए जिसमें उन्होंने 3 छक्के व 11 चौके लगाए अंत मे हार्दिक पांड्या ने 12 गेंद पर 31 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से महाराज , नॉर्टजे , पार्नेल व प्रिटोरियस ने एक एक विकेट लिए ।

211 रनों का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही तीसरे ही ओवर में Temba Bavuma  10 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन raasie van der dussen ने आकर पारी को संभाला और अंत तक अविजित रहे ।

मैच का टर्निंग पॉइंट मिलर की वो तूफानी पारी रही जो कि मैच का रुख ही बदल दिया । मिलर ने अंत मे 31 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली जिसमें गगनचुंबी 5 छक्के शामिल हैं

भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार , अक्षर पटेल और हर्षल पटेल ने एक एक विकेट लिए मग़र बहुत मंहगे साबित हुए जिसके कारण यह मैच साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है ।

Man of the match

इस मैच में विस्फोटक पारी खेलने वाले डेविड मिलर को man of the match चुना गया । उन्होंने सिर्फ 31 गेंद में 64 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे।

इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 206 का रहा। इसी तूफानी पारी के बदौलत ही साउथ अफ्रीका ने यह रन चेस कर पाया।

इसके अलावा Game changer का अवार्ड Rassie van der dussen को मिला जिन्होंने साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाकर एक तरफ से डंटे रहे। ईशान किशन को LIT performer of the match के लिए चुना गया।

दूसरा टी20 मैच कब से

इस श्रंखला का दूसरा टी20 रविवार 15 जून को बाराबती क्रिकेट ग्राउंड बैंगलोर में खेला जाएगा । 5 मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका 1-0 से आगे है।

भारत इस मैच को जीतकर 1-1 की बराबरी करना चाहेगा । लेकिन साउथ अफ्रीका भी एक और मैच जीतकर इस सीरीज जीतने की दावेदारी को और मजबूत करना चाहेगी । इस मैच का live प्रसारण star sport network अर्थात आप hotstar पर भी देख सकते है ।

निष्कर्ष :

आज हमने आपको इस लेख के माध्यम से बताया, कि Kal ka match kaun jita । अगर आपके मन मे क्रिकेट या आपके पसंदीदा टीम से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट कर के ज़रुर बताइए । आर्टिकल पसन्द आया तो दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *