सीओ (CO) का Full Form, Circle Officer होता है. CO का हिन्दी में फुल फॉर्म ‘अनुमंडल अधिकारी’ होता है. सर्किल ऑफिसर किसी भी राज्य में एक अहम प्रशासनिक पद होता है. सर्किल अधिकारी मुख्यतः उसके कार्य-क्षेत्र में राज्य सरकार के कार्यों और योजनाओं के सफल क्रियान्वन एवं परिचालन के लिए जिम्मेदार होता है.
(Circle Officer) CO कौन होता है?
राज्य सरकारें, योजनाओं और दैनिक गतिविधियों के सुचारू संचालन के लिए राज्य को अलग-अलग सर्किलों में बाँट देती हैं. सर्किल ऑफिसर ऐसे ही एक सर्किल में राज्य सरकार का मुख्य अधिकारी होता है. सीओ का मुख्या काम अपने ड्यूटी क्षेत्र में राजस्व जुटाना एवं दैनिक राजकीय गतिविधियों का सफल संचालन करना होता है.
CO का चयन एवं भर्ती प्रक्रिया CO Recruitment
Circle Officer का पद ग्रुप-B का पद होता है. इसका चयन राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा और इंटरव्यू से किया जाता है. विभागीय प्रमोशन द्वारा भी अधिकारियों को उच्च पदों पर प्रमोट करके सर्किल अधिकारी बना दिया जाता है.
सर्किल ऑफिसर बनने के लिए परीक्षा देने वाले अभ्यार्थियों को कम से कम किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविध्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए.
पुलिस सेवा में CO (Circle Officer)
कुछ राज्यों जैसे कि राजस्थान, उत्तराखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग में सीओ का पद DSP और ACP के समकक्ष एक स्वतंत्र पद होता है. इसके पास एक विशेष क्षेत्र की क़ानून व्यवस्था और पुलिस प्रशाशन के प्रबंधन की जिम्मेदारी होती है.
पुलिस विभाग में भी CO का चयन राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा एवं विभागीय प्रमोशन द्वारा होता है.
अन्य CO Full Forms Different Full Form of CO
- .co [Colombia Country Domain]
- Community Organizers (सामुदायिक आयोजक)
- Circle Office (परिभाग कार्यालय)
- Central Office (केंद्रीय कार्यालय)
- Crematory Operators (शवदाह संचालक)
- Check Out (चेक आउट / छोड़ देना)
- Company (कंपनी)
- Capital Outlay (पूंजी परिव्यय)
- Carbon Monoxide (कार्बन मोनोऑक्साइड)
- Cardiac Output
- City Ordinance (शहर का अध्यादेश)
- Commissioner Office (कमिश्नर कार्यालय)
- Commercial (वाणिज्यिक)
- Commanding Officer (प्रबंधन अधिआरी)
- Correction Officer (सुधार अधिकारी)
- Contracting Officer (संविदा अधिकारी)
इस पोस्ट में हमने आपको CO के फुल फॉर्म (CO Full Form in Hindi English), CO के अन्य फुल फॉर्म्स और Circle Officer की चयन प्रक्रिया और जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी है. अगर आप इससे जुड़ी कुछ अन्य जानकारी चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन में हमसे संपर्क कर सकते हैं.