caneup.in वेब पोर्टल क्या है? E-Ganna App कैसे डाउनलोड करें?

caneup.in वेब पोर्टल क्या है? E-Ganna App कैसे डाउनलोड करें?

caneup.in वेब पोर्टल क्या है? E-Ganna App कैसे डाउनलोड करें?

CaneUp.in वेब पोर्टल और E-Ganaa App उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना किसानों की सुविधा के लिए शुरू की गई महत्वपूर्ण योजना है. इस पोर्टल पर गन्ना किसान अपनी गन्ना बिक्री और अन्य गन्ना पर्ची कैलेंडर संबंधी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस ई-गन्ना पोर्टल और एप को किसानों की चीनी मिलों पर निर्भरता कम करने और मिलों की दखलंदाज़ी को कम करने के लिए लौंच किया है.

E Ganna App और वेब पोर्टल पर यूपी सरकार द्वारा  किसान गन्ना सर्वेक्षण, बेसिक कोटा, सट्‌टा, गन्ना कैलेंडरिंग, गन्ना पर्ची के निर्गमन तथा गन्ना आपूर्ति, इत्यादि से जुड़ी पूरी जानकारी मुहैया कराई जाएगी.

इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि किस प्रकार उत्तर प्रदेश के गन्ना किसान www.caneup.in  वेबसाइट और E-ganna App की सुविधाओं का फायदा उठा पाएंगे.

E Ganna App और  CANEUP.IN पोर्टल क्या है?

ई-गन्ना एप और पोर्टल पर गन्ना किसानों की पूरी जानकारी स्टोर की जाएगी. गन्ना किसानों को गन्ना फसल के सर्वे, बिक्री कैलेंडर, गन्ना पर्ची इत्यादि की जानकारी घर बैठे इन्टरनेट की सहायता से मिल जाएगी.

Caneup.in पोर्टल और मोबाइल एप पर अपना अकाउंट बनाकर  किसानों के अपनी गन्ना फसल से जुड़े सारे काम हो जाने पर गन्ना विभाग और समितियों की चक्कर लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

इस गन्ना एप और पोर्टल को गन्ना फसल के खरीदी-फरोख्त और मिलों द्वारा भुगतान की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य के साथ उपलब्ध कराया गया है. इस पोर्टल की सहायता से किसान इस साल के साथ ही पिछले कई सालों की गन्ना पर्ची और सप्लाई से जुड़ी इनफार्मेशन प्राप्त कर सकेंगे.

www.caneup.in वेब पोर्टल पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं?

  • CaneUP पोर्टल पर रजिस्टर और लॉग इन करना अन्य सामान्य वेबसाइट की ही तरह सरल है. सबसे पहले आप किसी ब्राउज़र या गूगल पर जाकर www.caneup.in या केबल caneup सर्च करें. आपके सामने वेबसाइट का होमेपगे आ जाएगा.

  • उसके बाद किसान संबंधी जानकारी वाले आप्शन पर क्लिक करें.

  • नीचे दिए गए पिक्चर में माँगी गई जानकारी डालकर और अपना UGC नंबर डालकर किसान अपनी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.

  • इस पोर्टल पर ही आपको eGanna App Download करने का लिंक भी मिल जाएगा.

e-Ganna App कैसे डाउनलोड करें?

  • e-Ganna App को आप caneup.in वेबसाइट पर दी गई लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं.
  • Google Play Store से इस एप को डाउनलोड करने के लिए आप search box में eGanna लिख कर सर्च करें और नीचे आए एप  पर क्लिक करके इनस्टॉल कर सकते हैं.

  • एप को इंस्टाल करके ओपन करने पर उसमें अपना UGC नंबर डालकर आप रजिस्टर कर सकते हैं और जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

इस पोस्ट में हमने आपको उत्तर-प्रदेश सरकार द्वारा जारी किये गए गन्ना किसान सहायता पोर्टल CANEUP.IN और eGANNA App के उपयोग करने संबंधी पूरी जानकारी दी है.

अगर आपको इस पोस्ट या CANEUP.IN Portal और eGANNA App से जुड़ी कोई भी अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेन्ट सेक्शन में हमसे पूछ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *