10+ Best Motivational Speech For Students In Hindi

Motivational Speech For Students In Hindi

Motivational Speech For Students In Hindi

यदि आप स्टूडेंट के लिए अच्छी और Effective speech खोज रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही लेख पर आए हैं। तो आप हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Speech यानी भाषण देना भी एक कला है। Speech समान्य तौर पर किसी खास function या खास मौके पर दी जाती है। हर कोई व्यक्ति stage पर खड़े होकर भाषण देने में सक्षम नहीं होता या यूं कह सकते हैं, कि स्टेज पर जाकर audience के सामने कुछ भी कहने के लिए सबसे जरूरी चीज confidence होता है।

Confidence किसी भी भाषण की पहली अहम चीज है। यदि आप किसी भी बात को confidently बोलेंगे तो आपकी simple सी speech भी बहुत effective लगेगी।

भाषण के समय दूसरी सबसे important चीज है speech का effective होना। कई बार लोगों को यह समझ नहीं आता कि हम किस तरह से speech शुरू करें या फिर हमें speech में किस  तरह की चीजें शामिल करनी चाहिए, जिससे speech effective बने।

आज के इस लेख में हम speech for students कवर करने वाले हैं, यदि आप बच्चों को स्पीच देने से related article ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।

कहते हैं, कि शब्दों में बहुत शक्ति होती है, जो काम हथियार नहीं कर कर पाते वह शब्द कर देते है, इसीलिए speech देते वक्त आप किस तरह के शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, यह बात बहुत मायने रखती है।

यदि आप किसी भी शिक्षा संस्थान में students के लिए speech देते हैं तो यह ध्यान देने वाली बात होगी कि आपकी speech effective और  motivation से भरी हो।

इस लेख के माध्यम से हम आपको शिक्षा संस्थान में exam और farewell पर दी जा सकने वाली स्पीच के बारे में बताएँगे। इन speech को आप अपने स्कूल, कॉलेज या किसी भी शिक्षा संस्थान में  उपयोग कर सकते हैं।

Exam से पहले छात्रों के लिए Speech | Motivational Speech For Students In Hindi 

नमस्कार विद्यार्थियों,

मैं आपके स्कूल का Principal, आप सभी Students का, Teachers का और सभी अभिभावकों का अभिनंदन करता हूं। जल्द ही आप सभी students के exams शुरू होने वाले हैं, पर अगर मैं यह कहूं, कि आपके exams cancel हो गए हैं, तो आपको कैसा लगेगा ?

Of course, आपका मन खुश हो रहा होगा और आप exam की tension से free और relax महसूस कर रहे होंगे। But wait, आपके exams actual में cancel नहीं हुए है। Exams तो आपको देने ही होंगे क्योंकि यह आपकी student life का और academic life का एक important part है।

पर मैं यह जानना चाहता हूं कि exams का fear और जरूरत से ज्यादा exams की tension क्यों ? चलो आप सभी students मुझे यह बताइए कि आप में से किन बच्चों को एग्जाम से डर लगता है।

लगभग सभी students को exam की tension रहती है, पर आप सभी ये तो जानते ही हो कि exams केवल हमारी योग्यताओं के प्रशिक्षण का जरिया मात्र होते है। तो इतनी tension क्यों ?

चलो, आपको exams के लिए में एक effective tip बताता हूँ। Exam के लिए जरूरी है कि आप जो भी पढ़े, वह समझ कर पढ़े ना की रट कर। अगर कुछ नही समझ आ रहा है तो आपके teachers तो साथ है ही। आप अपने बड़े भाई बहन से भी सिख सकते हो।

लगन और ईमानदारी से पढ़ें। Exams के समय एक study routine set करें और उसे strictly follow करें। लगन से की गई तैयारी आपको सफल बनाने के लिए काफी होती है।

साथ ही में सभी स्टूडेंट के अभिभावकों से यह निवेदन करुंगा कि वह अपने बच्चे को कभी भी exams में top करने के लिए force ना करें। बच्चा बिना किसी pressure के जब पढ़ाई करता है तो यकीनन वह ज्यादा लगन से पढ़ पाता है और बच्चे के अच्छे marks आने के chances अधिक हो जाते हैं।

और अंत में मैं आप सभी students से यही कहूँगा कि कितनी भी बड़ी चुनौती हो सामने तेरे, पर तेरी मेहनत, तेरी लगन से बड़ी तो नहीं।

धन्यवाद।

Farwell पर students के लिए speech

आप सभी students आज यहाँ farewell के लिए एकठ्ठे हुए हैं। मुझे बहुत खुशी है कि आज आप अपने carrier की पहली सीढ़ी पार करके आगे बढ़ने वाले हो। अभी तक आप पहले lessons सीखते थे और फिर exam देते थे, परंतु अब आपकी एक तरह से नई life शुरू होने वाली है और इस life में आप exam पहले देंगे और फिर lesson सीखेंगे।

अपने carrier की सही राह चुनना आपके हाथ में है, पर इस नई लाइफ चुनने में आप खुद को बिल्कुल भी अकेला मत समझिए, क्योंकि आपके parents, आपके teachers और आपके well wishers आपके साथ हर मोड पर खड़े हैं।

सुख और दुख, success और failure ये एक सिक्के के दो पहलुओं की तरह है। मैं यह नही कहूंगी, कि आपकी लाइफ में सिर्फ सुख या सिर्फ success ही आएँगे। दुख और failure का अनुभव भी आपको करना पड़ सकता है, पर आपको सिर्फ अनुभव करना है खराब अनुभव की वजह से टूटना नही है, बल्कि उठना है। मेहनत इतनी खामोशी से करना की आपकी success सारा जहान देखे।

मैं आपके मंगल भविष्य की कामना करते हुए अपने शब्दों को विराम देती हूँ।

धन्यवाद।

निष्कर्ष :

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Motivational Speech For Students In Hindi के बारे में बताया है। इस लेख में आपके साथ, students को exam time और farewell पर दी जाने वाली speech के बारे में idea share किये है।

आशा करते हैं, कि आपके लिए यह लेख मददगार साबित होगा। यदि आपको यह लेख Motivational Speech For Students In Hindi पसन्द आया है, तो आप इसे अपने दोस्तों व family के साथ share करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *